Tiago CNG vs WagonR CNG: टाटा मोटर की टियागो सीएनजी अच्छा ऑप्शन हो सकता है? क्योंकि इसके बूट स्पेस में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसके लिए टाटा मोटर ने पेटेंट फाइल भी किया था. इस गाड़ी की बूट स्पेस में काफी जगह मिल जाएगी सामान रखने के लिए।
Tiago CNG vs WagonR CNG: कौन सी अच्छी गाड़ी है?
मारुति सुजुकी कंपनी की वैगनआर के LXi CNG बेस वेरिएंट की कीमत 6.44 लाख से शुरू होती है और टॉप CNG वेरिएंट VXi सीएनजी की कीमत 6.89 लाख रुपए से शुरू होती है इस गाड़ी में, इस गाड़ी के सीएनजी में 34 किलोमीटर पर केजी (Km/Kg) की माइलेज मिलेगी।
टाटा कंपनी की टियागो के XE CNG वेरिएंट की कीमत 6.55 लाख रुपए से शुरू होती है, इस गाड़ी की माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति केजी (Km/Kg) है. इस गाड़ी में 1199cc का इंजन दिया गया है, यह CNG वेरिएंट 5 कलर ऑप्शन में कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है।
Tiago CNG है बेहतर ऑप्शन
टाटा मोटर की टियागो सीएनजी अच्छा ऑप्शन हो सकता है? क्योंकि इसके बूट स्पेस में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसके लिए टाटा मोटर ने पेटेंट फाइल भी किया था. इस गाड़ी की बूट स्पेस में काफी जगह मिल जाएगी सामान रखने के लिए और इस गाड़ी में एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं।