Apple Generative AI: सैमसंग और गूगल कंपनी अपने फोन के अंदर जेनरेटिव AI जैसे फीचर को इंट्रोड्यूस कर रहा है। इस रेस में Apple कंपनी कैसे पीछे रह सकती है, वह अपना अद्भुत समय और एफर्ट लगा रहा है इन AI फीचर को iPhone में लाने के लिए।
Apple Generative AI: CEO टीम कुक ने खुद कंफर्म
एप्पल कंपनी के CEO टिम कुक ने खुद कंफर्म किया है, कि कंपनी जेनरेटिव AI (Apple Generative AI) सॉफ्टवेयर फीचर पर काम कर रही है। इस अपकमिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Generative A) फीचर को कस्टमर के लिए इसी साल लाया जा सकता है।
जल्दी ही iOS 18 अपडेट आएगा
मार्क गर्मन की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जल्दी ही iOS 18 अपडेट आएगा। यह iOS की हिस्ट्री में सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है। इससे पहले मैने पिछले आर्टिकल में बताया था कि एप्पल कंपनी की सेल में इस साल 15% का डिक्लाइन हो सकता है।
कंटिन्यू इन्वेस्ट कर रहे हैं – टिम
टिम कुक ने इसके बारे में कहा कि “हम कंटिन्यू इन्वेस्ट कर रहे हैं अपनी दूसरी टेक्नोलॉजी में जो की फ्यूचर में काम आएगी, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मुख्य हिस्सा है”। “हम इसमें अद्भुत टाइम और कोशिश के साथ लगे हुए हैं और इस साल के अंत में अपने बड़े AI प्रोजेक्ट को अनाउंस करेंगे”।