देश में वाहन चलाने के लिए कई प्रकार के टैक्स से लोगों को गुजारना पड़ता है जिसमें सबसे पहला टैक्स आरटीओ का आपको पता है. फिर कोई अन्य टैक्सों को मिलाकर आपकी गाड़ी की कीमत गाड़ी की लागत से ठीक दुगनी पड़ती है. इन सब के बाद जब आप गाड़ी लेकर घर आ जाते हैं तब सड़कों पर चलने के लिए जगह-जगह आपसे टोल टैक्स लिया जाता है.
बंद होगा टोल टैक्स लेकिन कहानी कुछ और है.
देशभर में बार-बार यह चर्चाएं उठते रहती हैं कि टोल टैक्स के सिस्टम को बंद किया जाने वाला है. लेकिन असलियत यह है कि टोल टैक्स को काटने के तरीके बदले जा रहे हैं जिसमें टोल प्लाजा को हटाने की कवायद शुरू की जा रही है. इसका कतई मतलब यह नहीं है कि टोल टैक्स से आपको छुटकारा मिलने जा रहा है.
असल में यहां बंद हो गया है अब टोल टैक्स.
पंजाब सरकार अपने सत्ता में आने से पहले ऐलान किया था कि वह राज्य में लोगों को टोल टैक्स से निजात दिलाएंगे. देशभर में एक बहुत ही गंदा प्रैक्टिस चल रहा है जिसमें टोल प्लाजा के लोग अनुबंध खत्म होने के बाद भी रोड मेंटेनेंस के नाम पर लगातार वर्षों से टोल टैक्स वसूलते आ रहे हैं.
पंजाब सरकार ने ऐसे सारे टोल प्लाजा पर अपना कार्यवाही शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पंजाब सरकार ने पंजाब के 10 वें टोल टैक्स प्लाजा को बंद कर दिया है.
जब एक बार सड़क निर्माण होता है और टोल प्लाजा को कॉन्ट्रैक्ट में लाया जाता है तब उसके पास एक निश्चित समय के लिए टोल टैक्स वसूली का अनुबंध होता है लेकिन सरकारी मिलीभगत के कारण यह टोल प्लाजा लंबे समय ही नहीं बल्कि जब तक रोड तब तक टोल टैक्स के जैसे वसूली होते रहती है।
पंजाब सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम की वाहवाही देशभर में हो रही है और दसवें टोल प्लाजा को भी बंद खुद स्वयं चीफ मिनिस्टर ने ने जाकर किया है।