उत्तराखंड की मंडी परिषद ने आम आदमी की जेब से बोझ कम करने के लिए एक नयी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, टमाटर जो कि हाल ही में 150 रुपए किलो तक पहुंच गये थे, अब 50-70 रुपए किलो में उपलब्ध होंगे।
सस्ते टमाटर के लिए नई तैयारी
देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में दो घंटे (सुबह 10 बजे से 12 बजे तक) के लिए सस्ते टमाटर की बिक्री की तैयारी की गई है। ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी के काउंटर पर सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा।
खरीदारों की जांच
खरीदारों के मोबाइल नंबर और नाम को रजिस्टर में दर्ज कराया जा रहा है ताकि बार-बार टमाटर खरीदने वालों पर नजर रखी जा सके और कार्रवाई की जा सके। एक व्यक्ति को दो किलो से ज्यादा टमाटर नहीं मिलेंगे।
उत्तराखंड में टमाटर के दाम
उत्तराखंड में हाल ही में हुई बारिश के चलते टमाटर की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई। खासकर, पहाड़ी इलाकों में सड़कें बंद होने से टमाटर की कीमतें बढ़ गईं और चार धाम यात्रा के मार्ग पर टमाटर 160 से 180 रुपए तक बिकने लगे। मंडी परिषद की यह पहल ऐसे में आम आदमी के लिए राहत भरी साबित हो रही है।