Top 3 Export Cars: भारत से जून 2023 वाले महीने में जितनी भी गाड़ियां बाहर के देशों के लिए एक्सपोर्ट हुई है उनकी रिपोर्ट सामने आ गई हैं. जून 2023 वाले महीने में टोटल 53,618 गाड़ियां भारत से दूसरे देशों के लिए एक्सपोर्ट की गईं और इस आर्टिकल में टॉप 3 गाड़ियां बताई गई है, जो सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की है भारत से दूसरे देशों के लिए।
Top 3 Export Cars जो सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की है भारत से दूसरे देशों के लिए
1. हुंडई वरना
हुंडई कंपनी की इस सेडान गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 5,634 यूनिट एक्सपोर्ट हुए हैं भारत से दूसरे देशों के लिए. अगर इसे जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे तो जून 2022 वाले महीनों में इस गाड़ी के टोटल 3,048 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए थे, साल दर साल 586 यूनिट का इजाफा हुआ है एक्सपोर्ट में इस गाड़ी के।
2. किआ सोनेट
इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 5,166 यूनिट एक्सपोर्ट हुए हैं, अगर इसे जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाले महीनों में इस गाड़ी के टोटल 2,997 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए थे, साल दर साल 2,169 यूनिट का इजाफा हुआ है एक्सपोर्ट में इस गाड़ी के।
1. हुंडई i10 Nios
गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 3,515 यूनिट एक्सपोर्ट हुए हैं भारत से दूसरे देशों के लिए. अगर इस गाड़ी के एक्सपोर्ट को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे तो जून 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 3,976 यूनिट एक्सपोर्ट हुए थे. साल दर साल -461 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है इस गाड़ी के एक्सपोर्ट में।