Top 3 Hatchback Cars: नवंबर 2023 वाले महीने में भारत के अंदर जितनी भी टोटल हैचबैक गाड़ियों की सेल हुई है, उनकी सेल रिपोर्ट रोल आउट हो गई है। पिछले महीने में टोटल 85,112 हैचबैक गाड़ियां बिकी है और इस आर्टिकल में टॉप 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों की सेल को बताया गया है।
Top 3 Hatchback Cars: मारुति वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो है शामिल
1. मारुति सुजुकी वैगनआर
पिछले महीने में मारुति सुजुकी कंपनी की भारत में जो सबसे ज्यादा हैचबैक गाड़ी बिकी है, उसका नाम मारुति वैगनआर है। इस गाड़ी के पिछले महीने टोटल 16,567 यूनिट की बिक्री हुई है।
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट गाड़ी है। इस गाड़ी के पिछले महीने यानी कि नवंबर 2023 वाले महीने में टोटल 15,311 यूनिट की बिक्री हुई है और जल्द ही गाड़ी की नेक्स्ट जेनरेशन भारत में लॉन्च की जाएगी।
3. मारुति सुजुकी बलेनो
इस टॉप 3 हैचबैक सेल्स वाली फेहरिस्त तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की बलेनो गाड़ी है। इस गाड़ी के नवंबर 2023 वाले महीने में टोटल 12,961 यूनिट की बिक्री हुई है।