लोगों के साथ ठगी की जाती है
घूमने के शौकीन लोगों के लिए कई बार शानदार टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि हर बार यह टूर पैकेज वैध नहीं होते हैं। कई बार लोगों के साथ ठगी भी की जाती है। कुछ ऐसी ही घटना फरीदाबाद के तीन युवकों के साथ हुई है।
इस बारे में जानकारी मिली है कि पीड़ितों ने ऑनलाइन हॉलिडे पैकेज बुक किया था। ऑनलाइन बुकिंग के साथ उन्होंने 50 फ़ीसदी का पेमेंट भी कर दिया था। श्रीकृष्ण सिंहल, दीपक अग्रवाल और संजय कटियार नामक तीन लोग यात्रा करने वाले थे। उन्होंने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करनी थी। यहां एक ऑनलाइन वेबसाइट से उन्होंने बुकिंग की तो उसने 1.66 लाख रुपये मांगे गए।
एडवांस में दिए 50 फीसदी
पीड़ितों ने आरोपियों को एडवांस में 50% यानि कि 55 हजार रुपये Holiday Souls के बैंक अकाउंट में भेज दिया। इसके बाद सभी दोस्त सिक्किम पहुंचे। जब ट्रैवल एजेंट को कॉल किया तो पता चला कि बुकिंग कैंसल हो गई है। जब पीड़ितों ने दूसरे होटल की मांग की तो उसकी बात को टाल कर फोन स्विच ऑफ कर दिया। 10 से 15 दिन के अंदर रिफंड की बात कही गई लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है।