Toyota Fortuner Flex-fuel: टोयोटा कंपनी ने अपनी फेमस SUV फॉर्च्यूनर को अनवील कर दिया है फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो 2023 में और यह गाड़ी फॉर्च्यूनर फ्लेक्सी फ्यूल के नाम से जानी जाती है, इस गाड़ी में सेम 2.7 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो पेट्रोल वर्जन वाली फॉर्चूनर में ऑफर किया जाता है।
Toyota Fortuner Flex-fuel 100% बायो इथेनॉल पर रन होगी
इस गाड़ी का इंजन है वह थोड़ा मॉडिफाइड होगा जो 100% बायो इथेनॉल पर रन कर सके और यह फॉर्च्यूनर सिर्फ रियर व्हील ड्राइव (RWD) वाली ही होगी जो 6AT गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाएगी और टोयोटा कंपनी हाइब्रिड फ्लैक्स-फ्यूल के साथ इंडियन कार मार्केट में अपनी गाड़ियों को टेस्ट कर रही है।
Toyota Fortuner Flex-fuel: क्या भारत में लॉन्च होगी?
यह फॉर्च्यूनर अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन टोयोटा कंपनी ने फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ी की जो टेस्टिंग है उसको इंडियन कार मार्केट में पहले ही शुरू कर दिया है, अक्टूबर 2022 में टोयोटा ने कोरोला एल्टिस हाइब्रिड को शोकेस किया था इंडिया में, जो की फ्लेक्स फ्यूल पावर्ड है और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि यह फॉर्चूनर भी इंडिया में लॉन्च हो सकती है।