CNG वाली कार का नया मॉडल
अब वह दिन अधिक दूर नहीं है जब लोग पेट्रोल-डीजल को छोड़कर मात्र इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाले वाहन चलाएंगे। सरकार समिति कंपनियां इस दिशा में लगी हुई है। इलेक्ट्रिक और CNG वाले वाहन बनाने वाली कंपनियां एक से एक मॉडल उतारने की कोशिश कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब TOYOTA INDIA देश में ग्लैंजा के CNG वर्जन को लाने की तैयारी में है।
आइए जानते हैं कि सीएनजी वाहन की क्या खासियत होगी
आपको बताते चलें कि Toyota Glanza CNG के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट्स की जानकारी कुछ ही हाथी पहले लीक हो गई थी। लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम वाला ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन की सुविधा होगी। इंजन 88.5 Bhp पावर और CNG पर 77 Bhp पावर जनरेट करेगा। माइलेज की बात करें तो लगभग 30 किमी/किलोग्राम CNG का माइलेज मिल सकता है।
इसके अलावा इसके 3 वेरिएंट्स- S, G और V भी आ सकते हैं। कीमत की बात करें तो सीएनजी वाहन 7 से 11 लाख के बीच हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अनौपचारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है।