Toyota Hyryder: टोयोटा कंपनी की हाईराइडर पर अगस्त 2023 वाले महीने में लेटेस्ट वोटिंग पीरियड सामने आया है और इस गाड़ी के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट का वेटिंग पीरियड घटकर 43 हफ्ते हो गया है और माइल्ड हाइब्रिड के नीयों ड्राइव वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 35 हफ्तों तक का है।
Toyota Hyryder की कीमत ₹10.86 लाख से शुरू
CNG वेरिएंट के लिए 34 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड हो गया है जो की जुलाई 2023 वाले महीने में 78 हफ्तों तक का था और इस गाड़ी की कीमत बेस वेरिएंट के लिए ₹10.86 लाख से शुरू होती है और कंपनी की तरफ से यह गाड़ी 4 वेरिएंट में ऑफर की जाती है।
3 पावर ट्रेन ऑप्शन मिलते है
इस गाड़ी में 3 पावर ट्रेन ऑप्शन मिलते है पहला माइल्ड हाइब्रिड, दूसरा स्ट्रांग हाइब्रिड और तीसरा CNG, इस गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का इंजन दिया गया है। यह गाड़ी फाइव सीटर स्टिंग एक कैपेसिटी के साथ आती है और इस गाड़ी की माइलेज 27.97 kmpl है।
Toyota Hyryder: सेफ्टी के नोटेबल फीचर्स
इस गाड़ी का जो सस्पेंशन सिस्टम है वो आपको कंफर्टेबल राइड प्रोवाइड करवाता है वेरियस रोड सर्फेस पर, इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।