Toyota उतरी CNG के साथ. माईलेज 31 का
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सीएनजी क्षेत्र में कदम रख दिया है। इसके तहत टोयोटा ने ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी माडल पेश किया है। टोयोटा ने ग्लैंजा इस वर्ष की शुरुआत में लांच की थी। ई-सीएनजी ग्लैंजा का शुरुआती मूल्य 8.43 लाख रुपये तय किया गया है। टोयोटा के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने सीएनजी क्षेत्र में प्रवेश के साथ दो माडल लांच किए हैं। कंपनी का दावा है कि ई-सीएनजी ग्लैंजा 30.61 किलोमीटर प्रति किलो और अर्बन क्रूजर हाइराइडर 26.1 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
पुरानी Innova Crysta अब CNG के साथ
जापानी ऑटोमेकर नए सीएनजी वेरिएंट के साथ 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मॉडल लाइनअप का विस्तार कर सकती है. नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 2.7 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एमपीवी की पेशकश कर सकती है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी निजी खरीदारों के साथ-साथ फ्लीट मार्केट को भी टारगेट करेगी.
Toyota HyCross Innova हैं होने वाली हैं शानदार
Toyota के Hycross को शुरू में लाया जाना शुरू कर दिया गया है और यह गाड़ी लोगों के उम्मीद पर माइलेज के मामले में भी खरा उतरेगी साथ ही साथ इस गाड़ी में नया इंटीरियर और साथ ही साथ एक्सटीरियर अपग्रेड किया गया है. गाड़ी की माइलेज की बात करें तो हाइब्रिड और इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन के सम्मेलन से बना हुआ यह गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति मीटर से ज्यादा कमाई ले देगी जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है