टोयोटा ने अपने गाड़ी के पोर्टफोलियो में से भारत में चलने वाली एक गाड़ी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है जिसके बाद भारतीय ग्राहकों के पास अब केवल बचे हुए गाड़ियों को ही वह शोरूम से ख़रीदने का सपना पूरा कर सकेंगे.
धाँसू Urban Cruiser का सप्लाई बंद.
टोयोटा किर्लोस्कर ने भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में से कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) अर्बन क्रूजर को हटा दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी।
Vitara Brezza का था Toyota Format
कंपनी ने मारुति विटारा ब्रेज़ा के नए संस्करण अर्बन क्रूजर को सितंबर 2020 में बाजार में उतारा था जिसके बाद से इसकी 65,000 इकाइयों की थोक बिक्री हो चुकी है।
कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उसकी उत्पाद रणनीति ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर मॉडल लाने पर केंद्रित की गई है। उसने आगे कहा, ”इसी क्रम में हमने टोयोटा अर्बन क्रूजर को हटाने का निर्णय लिया है। हमारा विश्वास है कि भारत में मौजूदा मजबूत एवं टिकाऊ उत्पादों की मदद से हम बाजार की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।”
लोगो ने खूब ख़रीदा Toyota का यह गाड़ी
इसमें कहा गया कि अर्बन क्रूजर ने कई लोगों को टोयोटा की गाड़ी पहली बार खरीदने के लिए प्रेरित किया विशेषकर दूसरी और तीसरे श्रेणी के बाजारों में और इस तरह नए ग्राहकों तक कंपनी की पहुंच बनाने में मदद दी।
माईलेज था शानदार.
मज़बूती के साथ साथ इस गाड़ी की माइलेज भी 24 किलोमीटर प्रति लीटर की थी जिसकी वजह से आम लोगों ने इस गाड़ी को ख़ूब ख़रीदा और इससे उन लोगों ने अपने टोयोटा का स्वाद चखा. इस गाड़ी का Ex Showroom क़ीमत केवल 8.4 लाख रुपये था. लोग इसे मिनी फॉर्च्यूनर भी कहते थे.
Flipkart ने शुरू किया 2022 मॉडल AC बेचना. मात्र 19999 में Split Inverter Air Conditioner ले जाइए