Toyota: इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप धीरे धीरे मजबूत होती जा रही है क्योंकि इन दोनों की पार्टनरशिप में कई सारे मॉडल कंपनियों ने लॉन्च किए हैं जैसे की रिसेंटली मारुति ने अपनी फ्लैगशिप MPV इन्विक्टो को लॉन्च किया है जो कि टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है।
मारुति सुजुकी Fronx का Toyota वर्जन
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि टोयोटा कंपनी मारुति Fronx बेस्ड गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में इसी साल के एंड में लॉन्च कर सकती है? इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में माइनर बदलाव किए जाएंगे और जो गाड़ी के सामने की फ्रंट ग्रिल है उसको भी चेंज किया जा सकता है और एलॉय व्हील को भी चेंज किया जा सकता है।
कीमत ₹7 लाख से ₹13 लाख के बीच
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि टोयोटा कंपनी की इस गाड़ी की कीमत ₹7 लाख से ₹13 लाख के बीच हो सकती है? और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सॉन को कड़ी टक्कर देगी, इस गाड़ी में मारुति Fronx वाला इंजन ऑफर किया जा सकता है?