यह इलाके Bharat Parva के कारण रहेंगे प्रभावित
26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक Bharat Parva का आयोजन किया जाएगा। Republic Day के मौके पर Ministry of Tourism के द्वारा ‘Bharat Parva’ का आयोजन किया जाने वाला है। इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। कहा गया है कि Delhi Gate, Hanuman Mandir (Yamuna Bazaar), Chhatta Rail Chowk, Shanti Van, T-Point Subhash Marg और the GPO (Kashmiri Gate से यातायात को मोड़ दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाना है तो समय लेकर निकलें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रेफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ISBTs, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को अधिक समय लेकर घर से निकलना चाहिए ताकि देरी होने की संभावना के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा ट्रैफिक की घटनाओं से बचने के लिए सलाह दी गई है कि निर्धारित स्थान पर अपने वाहन को पार्क करें।
15 August Park और Madhav Das Park में food courts और handicraft stalls भी लगाए जायेंगे।
यह इलाके हो सकते हैं प्रभावित
ऐसा माना जा रहा है कि Netaji Subhash Marg, Nishad Raj Marg, Lothiyan Road ( GPO से लेकर Chhatta Rail Chowk), Shyama Prasad Mukherjee Marg ( Hanuman Mandir से लेकर Chhatta Rail Chowk) तक प्रतिबंध लगाया जा सकता है। अभी फिलहाल Full Dress Rehearsal के कारण भी कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हुई है।
Traffic Advisory
In view of Bharat Parva to be organised by @tourismgoi at Red Fort from Jan 26-31,2023, traffic diversions, regulations & restrictions will be imposed.
Commuters are requested to plan their journey accordingly to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/TNdhYG1LJi
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 23, 2023