भारत में बड़े हुए मोबाइल टेरिफ को लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक और जहां मोबाइल आज के समय में जरूर बन चुकी है वहीं मोबाइल की रिचार्ज का महंगा होना और ज्यादा परेशानी का शब्द बना हुआ है.
ऐसे में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अर्थात ट्राई ने नया आदेश टेलीकॉम ऑपरेटरों को जारी कर दिया है. नए आदेश के जारी होने के साथ ही आम लोगों के चेहरे पर खुशी खिल गई है. TRAI के नई गाइडलाइन के अनुसार अब लोगों को महल ₹10 में भी रिचार्ज सुविधा उपलब्ध होगी.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दूरसंचार कंपनियों को अब ग्राहकों के लिए केवल वॉइस कॉल और एसएमएस पैक अलग से उपलब्ध कराना होगा इतना ही नहीं स्पेशल टैरिफ वाउचर को 90 दिन से बढ़कर 365 दिन के लिए वैध रखना होगा.
दोबारा से लोगों के लिए ₹10 का टॉप अप वाउचर जारी करना होगा ताकि लोग आसानी से जरूरत पड़ने पर रिचार्ज करके फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे.
मौजूदा समय में जो लोग इंटरनेट नहीं इस्तेमाल करते हैं या कम इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी इंटरनेट सहित वॉइस कॉल वाला पैक खरीदना पड़ता है जो कि उन्हें काफी महंगा पड़ता है. नई गाइडलाइन के आने के बाद लोग केवल वॉइस कॉल वाले टैरिफ भी खरीद सकेंगे जिससे उन्हें मोबाइल रखना और सस्ता पड़ेगा.