एक ओर जहां पूरा देश उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे के वजह से सदमे में है. भारत के खिलाड़ियों से लेकर प्रधानमंत्री और विदेशों के राष्ट्रपति भी इस हुए बड़े हादसे पर अपना शोक जता रहे हैं तो वहीं भारत में इस आपदा में भी अवसर यात्रा के नाम पर ढूंढ कर यात्रा कंपनियां मुनाफा वसूल रही हैं.
किराया ऐसा सोच कर घिन्न आ जाए।
रेल हादसा कोलकाता भुवनेश्वर मार्ग पर हुआ लेकिन उसके बाद अब इन दो शहरों के बीच यात्रा करने वालों को अति दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अनाप-शनाप लिया जा रहा है फ्लाइट का किराया।
अगर आप अभी कोलकाता से भुवनेश्वर की फ्लाइट लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस फ्लाइट के किराए साफ बता देंगे कि कैसे एयरलाइन कंपनियां इस आपदा को अवसर बनाकर पैसे छाप रहे हैं। भारत के उड्डयन मंत्रालय ने भले ही एयरलाइन कंपनियों के लिए निर्देश जारी किया हो लेकिन यह एयरलाइन कंपनियां लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रही हैं।
कोलकाता से भुवनेश्वर का किराया ₹94737 तक पहुंचा।
हमने जब कोलकाता भुवनेश्वर रूट पर आज 4 जून के लिए फ्लाइट सर्च किया तब हमने पाया कि न्यूनतम किराया ₹24850 लिया जा रहा है वही कई ऐसी फ्लाइट है जो किराया के नाम पर 50000 से ₹94000 के आसपास किराया ले रही हैं।
1 घंटे की है दूरी।
कोलकाता से भुवनेश्वर का डायरेक्ट फ्लाइट से महज 1 घंटे में पूरा किया जाता है, इस रूट पर सामान्य तौर से ₹2000 का औसत कीमत होता है। लेकिन मौजूदा समय में डायरेक्ट फ्लाइट के जगह लोगों के लिए मल्टी सिटी फ्लाइट मुहैया कराई जा रही है और उसकी कीमतें लोगों से अनाप-शनाप वसूली जा रहे हैं।