ट्रांजिट वीजा या एंट्री परमिट के लिए कर सकते हैं आवेदन

UAE में ट्रांजिट वीजा या एंट्री परमिट के आवेदन के लिए General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) Dubai ने निर्देश दिए हैं। गौरतलब immigration counter पर ट्रांजिट वीजा दिया जाता है जिसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होता है।

क्या होंगे दस्तावज?

यात्री को ओरिजनल दस्तावेज, valid hotel reservation का होना जरूरी है। एयरलाइन का टिकट जिसका सफर 8 घंटे से कम नहीं होना चाहिए।

किन्हें होती है ट्रांसिट वीजा की जरूरत?

जिनके पास visa on arrival या यूएई में visa-free entry की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके लिए यह उपयोगी है। UAE based-airlines ही आपके ट्रांजिट वीजा का व्यवस्था करती हैं। इस वीजा की वैधता 30 दिन की होती है। वहीं यात्रा के दौरान कोरोना से बचने के नियमों का भी पालन जरूर करें।

कैसे करें ट्रांजिट वीजा के लिए आवेदन? 

एयरलाइन कंपनी में जाने के बाद 96-hour entry permit के आवेदन के लिए रिक्वेस्ट करें। अनुमति मिलने के बाद आपको खबर मिल जाएगी। बाकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए immigration counter पर जाएं।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment