ढाका के भारतीय हाई कमीशन के द्वारा बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। छात्रों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें यात्रा से बचना चाहिए और बिना वजह के यात्रा नहीं करनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार ढाका में छात्रों और पुलिस के बीच हुई सड़क के कारण यह फैसला लिया गया है। सरकार ने सभी पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है।
छात्रों के द्वारा शुरू किया गया है प्रोटेस्ट
इस झड़प के बाद छात्रों के द्वारा प्रोटेस्ट भी शुरू कर दिया गया है और मामला गंभीर होते जा रहा है। ढाका के कई स्थानों पर झड़प हुई है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि इस झड़प में अब तक करीब 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन को वापस लेने से मना कर दिया है और प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
High Commission of India, Dhaka: 880-1937400591
Assistant High Commission of India, Chittagong: 880-1814654797 / 880-1814654799
Assistant High Commission of India, Sylhet: 880-1313076411
Assistant High Commission of India, Khulna: 88
0-1812817799