भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से अपडेट जारी
भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से अपडेट जारी किया है। एयर इंडिया ने बताया कि वैध रेजिडेंट वीजा होल्डर्स के पास जीडीआरएफए और आईसीए की अनुमति जरूरी है।
#FlyAI : Important update for International Passengers travelling from India to Dubai. For more details, visit https://t.co/ZcNAjqXY5X pic.twitter.com/mOOJOD0wez
— Air India (@airindia) September 6, 2021
साथ ही यात्रियों को प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का नेगेटिव कोरोना टेस्ट प्रस्तुत करना होगा, जिसपर QR कोड होना चाहिए। वहीं प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर का रैपिड पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।