फ्री में रेलवे का सफर
रेलवे के द्वारा हमेशा कोशिश की जाती है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए कई तरह के कदम भी उठाए जाते हैं। ऐसे में आपके रेलवे के एक खास ट्रेन के भी बारे में जानना चाहिए। यह ट्रेन 74 सालों से लोगों को फ्री में सफर करा रही है।
भागड़ा-नंगल ट्रेन की यह है खासियत
बताते चलें कि इस ट्रेन का नाम ‘भागड़ा-नंगल ट्रेन’ है। ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चलती है। इस ट्रेन को साल 1948 में शुरू किया गया था। इस ट्रेन में करीब हर दिन 800 यात्री सफर करते हैं। कर्मचारी, टूरिस्ट के साथ स्कूल के स्टूडेंट्स भी इस ट्रेन में सफर करते हैं।
अंदर का नजारा है अलग
इसके अंदर बैठने के लिए भी लकड़ी के ही बेंच लगे हैं। बरमला, ओलिंडा, नेहला, भाखड़ा, हंडोला, स्वामीपुर, खेड़ा बाग, कालाकुंड, नंगल, सलांगड़ी, लिदकोट, जगातखाना, परोईया, चुगाठी, तलवाड़ा, गोलथाई गांव के लोगों के आवागमन का यह एकमात्र साधन है। पहले इसमें 10 बोगियां थी जो कि अब घटकर केवल 3 रह गई है। भाखड़ा- नंगल बांध जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस ट्रेन की सेवा जरूर लें।