ट्रक बैन की टाइमिंग की घोषणा की गई
दुबई में अधिकारियों के द्वारा ट्रैक बैन की टाइमिंग की घोषणा की गई है। रमजान के दौरान आंतरिक इलाकों में इन नियमों का पालन अनिवार्य होगा। Roads and Transport Authority (RTA) के अनुसार E11 corridor पर अपडेटेड टाईम की घोषणा की गई है।
बताया गया है कि अब नई टाईमिंग 7am से लेकर 11pm जो कि पहले 6am से लेकर 10pm होती थी। यह टाईमिंग Sheikh Zayed Road पर Sharjah border से लेकर Interchange No. 7 तक लागू होगी।
यहां भी लागू होगा यह नियम
इसके अलावा अथ नियम Al Ittihad Street, Sheikh Rashid Street, और Sheikh Zayed Road पर भी लागू होगा। इसके अलावा कई ऐसे स्ट्रीट हैं जहां पर दिन में तीन बार ट्रक बैन होगा। यह टाईमिंग 7.30am से लेकर 9.30am, जो कि पहले 6.30am से लेकर 8.30am तक होती है। वहीं इसके बाद की टाईमिंग 2pm से लेकर 4pm तक होगी जो कि पहले 1pm से लेकर 3pm तक होती थी।