अक्सर सड़कों पर निकलने के बाद नियम तोड़ने के उपरांत पुलिस वाले चालान करते हैं. इससे पहले हमने आपको जानकारी में बताया था कि केवल ट्रैफिक यातायात पुलिस अपने पूरे वर्दी और नेमप्लेट के साथ ही आपके गाड़ियों को रोक सकते हैं और चालान कर सकते हैं.
हमने आपको यह भी बताया था कि किसी भी परिस्थिति में ट्रैफिक यातायात पुलिस आपके गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकते हैं. 2019 में लागू हुए नए कानून के मुताबिक ऐसा करना दंडनीय अपराध है.
आज के अंक में जानिए कैसे एक बार आपका चालान कटने के बाद उसी दिन दोबारा चालान नहीं काटा जा सकता है.
अगर आप सड़क यातायात कर रहे हैं और आपकी गलती से अगर आपका चालान कट जाता है तो वैसी स्थिति में यह दिशानिर्देश है कि उसी दिन आपका फिर से चालान उसी गलती के लिए नहीं काटा जा सकता है.
हां लेकिन यह बात जरूर है कि अगर आप दूसरी गलती करते हैं तो उसके लिए आपका चालान फिर से काटा जा सकता है.