वीजा फ्री ट्रैवल नियमों के बारे में दी गई जानकारी
तुर्की ने वीजा फ्री ट्रैवल नियमों के बारे में जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार तुर्की ने UAE, Saudi Arabia समेत चार और देशों के लिए वीजा फ्री ट्रैवल की घोषणा की है। इसकी मदद से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
बताते चलें कि इस बात की जानकारी Turkish Official Gazette में दी गई है। इसकी मदद से GCC और Turkey के बीच इकोनॉमी और ट्रेड को बेहतर दिशा प्रदान की जाएगी। हर 6 महीने पर करीब 90 दिनों के लिए निशुल्क वीजा की सुविधा प्रदान की जाती है।
इन देशों को किया गया है लिस्ट में शामिल
Turkish President, Recep Tayyip Erdogan के द्वारा गाइडलाइन में इस बात की जानकारी दी गई है कि इन देशों के लिए निशुल्क वीजा की सुविधा प्रदान की जा रही है। इन देशों के नाम कुछ इस प्रकार हैं।
UAE
Saudi Arabia
Bahrain
Oman
USA
Canada