भारत में रोड ट्रांसपोर्ट और परिवहन क्षेत्र में रोज प्रतिदिन नए एक्सपेरिमेंट और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नितिन गडकरी को आपने अपने बयानों में जरूर सुना होगा. अब देशभर में मांगे पेट्रोल से निजात देने के लिए नितिन गडकरी ने ऐलान किया है. औसतन ₹100 प्रति लीटर बिक रहे पेट्रोल के जगह महज ₹66 प्रति लीटर वाले पेट्रोल के वैकल्पिक ईंधन पर पूरे देश भर में गाड़ियां दौड़ने अगस्त से शुरू हो जाएंगी.
क्या पेट्रोल के दाम हो जाएंगे कम.
देखिए इसका जवाब सीधे तौर पर ना है और खासकर या तब तक ना है जब तक कि आधिकारिक रूप से सरकारी तेल कंपनियां दामों में कटौती ना करें क्योंकि सरकार ने अपना पीछा यह कह कर छुड़ा लिया है कि दैनिक रूप से यह तेल कंपनियां ही पेट्रोल डीजल के भाव को तय करेंगे.
बाजार में सस्ता हो चुके कच्चे तेल की कीमत की किस्त अभी तक जनता के पॉकेट में पहुंचकर आराम नहीं दे रही हैं. हालांकि सरकारी खजाना भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
कैसे चलेगा देश में ₹66 प्रति लीटर पेट्रोल गाड़ी.
नितिन गडकरी ने अपने बयान में कहा है कि 100% एथेनॉल से चलने वाले वाहन अगस्त में भारत में लॉन्च हो जाएंगे. एथेनॉल की कीमत प्रति लीटर होगी और पेट्रोल का वैकल्पिक ईंधन देश में उतरेगा। नितिन गडकरी ने बताया है TVS, Hero, Toyota के लिए सस्ता वैकल्पिक ईंधन मौजूद होगा क्योंकि इन कंपनियों ने इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां मेन फैक्चरिंग कर डाली हैं और इसे अगस्त में सड़कों पर उतार दिया जाएगा।
बजाज, TVS और हीरो ने 100% एथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिलें बनाई हैं।’ उन्होंने कहा कि टोयोटा कंपनी की 60% पेट्रोल और 40% बिजली से चलने वाली कैमरी कार की तरह ही अब देश में ऐसे वाहन लॉन्च किए जाएंगे, जो 60% एथेनॉल और 40% बिजली से चलेंगे।