Electric 2 wheelers new price after subsidy changed. भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ऊपर मिलने वाले सब्सिडी पर लगाम लगाने के बाद इनकी कीमत में बेहद आशा बढ़ोतरी हुई है. Tvs iQube, Ather Energy, Ola ने अपने नए इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के दाम जारी कर दिए हैं.

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी को लेकर नए नियमों के एक जून से प्रभावी होने के बाद वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं ।

TVS iQube New Price

टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि फेम-2 योजना में संशोधन के बाद उसने आईक्यूब की कीमत संस्करण के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ा दी है। आईक्यूब के मूल मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1, 16,886 रुपये थी।

एथर एनर्जी ने कहा कि संशोधित फेम-2 सब्सिडी लागू हो रही है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ा दी है। उसके 450एक्स की कीमत बेंगलुरु में शोरूम में अब 1,45,000 रुपये है।

आपको बताते चलें कि भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों में जांच की अनुमति को मंजूरी दिया है जिसमें कई कंपनियों के ऊपर या आरोप लगा है कि वह देश में निर्माण के जगह देश में केवल असेंबलिंग कर रहे थे और बाहर से पार्ट्स इंपोर्ट कर रहे थे। सरकार ने सब्सिडी पर लगाम लगाते हुए से महज 10% पर ला दिया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.