मनी लांड्रिंग के आरोप में दो प्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
सऊदी में दो प्रवासियों को मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उचित करने के लिए उन्हें संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। प्रवासियों पर SR 2.48 million के ठगी का आरोप लगा है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोग अभियोजन ने कहा है कि इकनॉमिक क्राइम विंग के द्वारा जांच में दो प्रवासियों को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी पाया गया है।
दोनों के पास बरामद किया गया रकम
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि दोनो आरोपियों के पास SR2480000 का रकम बरामद किया गया है। आरोपियों ने पैसों को कमर्शियल संस्थान में लगाया था और यह पैसे कहां से आए थे इस बारे में किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
जांच में पता चला कि पैसे चोरी और धोखे से कमाए गए थे
अधिकारियों ने जब इस मामले में जांच की तो उन्हें पता चला कि पैसे चोरी और धोखे के साथ गलत तरीके से कमाए गए थे। पैसों के लिए कई तरह के नियमों के उल्लंघन भी किए गए थे। इस दौरान कमर्शियल संस्थानों पर भी अधिकारियों के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। लोक अभियान ने यह साफ-साफ कहा है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन कर पैसे कमाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कभी कार्यवाही की जाएगी।