13 किलो हशीश बरामद
रॉयल ओमान पुलिस ने Dhofar Governorate में 13 किलो हशीश बरामद किया है। दो तस्करों को इस मामले में पकड़ा गया है, इन्ही के पास से पुलिस ने ड्रग को बरामद किया है।
दो प्रवासी गिरफ्तार
बताते चलें कि पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि
Dhofar Governorate Police की Narcotics and Psychotropic Substances Control Department ने अफ्रीकी नागरिकता के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 13 किलो हशीश बरामद किया गया है।
दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पकड़ जाने पर आरोपियों को सजा दी जाएगी। पुलिस ने प्रवासियों समेत निवासियों को भी इस तरह की हरकत करने पर चेतावनी दी है।