अबू धाबी पुलिस ने अजमान पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया
संयुक्त अरब अमीरात में दो लोगों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अबू धाबी पुलिस ने अजमान पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने Aman Service number 8002626 या 2828 या e-mail (aman@adpolice.gov.ae) के जरिए इस तरह की शिकायत करने की अपील की है।
अवैध तरीके से बैंक डिटेल लेकर धांधली करने का आरोप
आरोप है कि दोनों लोगों से अवैध तरीके से बैंक डिटेल लेकर धांधली करते थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और पैसे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अनजान फोन कॉल को रिसीव ना करें।