अक्सर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर हादसे का शिकार हो जाते हैं
तरह-तरह के नियम बनाए जाने के बावजूद भी अक्सर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर हादसे का शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ Ras Al Khaimah में जहां 17 और 27 वर्षीय दो Emirati भाई की यातायात हादसे में मौत हो गई।
यह घटना Shamal इलाके के Ring Road पर गुरुवार को हुई
Ras Al Khaimah Police के सीनियर अधिकारी के मुताबिक यह घटना Shamal इलाके के Ring Road पर गुरुवार को हुई। पुलिस ने बताया कि उसने स्टीयरिंग पर अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ।
दूसरे भाई को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया
ऐसा कहा गया है कि है कि एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई थी और दूसरे भाई को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी है।