संयुक्त अरब अमीरात में ट्रैफिक हादसे की जानकारी मिली है जिसमें दो Teenage बच्चियों की जान चली गई है। यह हादसा शनिवार को Ras Al Khaimah में हुआ जिसमें एक वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अधिकारियों के बताया है कि उनकी उम्र 14 और 15 वर्ष थी। वाहन चालक की लापरवाही की वजह से दोनों की जान चली गई है।
वो अपना बाइक चला रही थी जब पीछे से आकर वाहन ने टक्कर मार दी
इस मामले में यह बताया गया है कि दोनों बच्चियों अपना बाइक चला रही थी तब पीछे से आकर एक कार में धक्का दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोप 37 वर्षीय ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
बच्चियों की जान क्रिटिकल इंजरी के कारण चली गई। पुलिस ने बताया है कि डिस्ट्रक्शन के कारण इस तरह के हादसे होते हैं और उसमें लोगों की जान भी जाती है। इस तरह के 25% हादसे में लोगों की जान चली जाती है।