बड़ी संख्या में घरेलू कामगार करते हैं काम
संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में विदेशों से घरेलू कामगार काम करते हैं। ऐसे में घरेलू काम करो की नियुक्ति करने वाली कंपनियों की जिम्मेदारी है कि उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा जाए। मंत्रालय के द्वारा इस बात की जांच की जाती है इन कंपनियों के द्वारा किसी तरह के नियमों का उल्लंघन ना हो।
दो कंपनियों का लाइसेंस किया गया रद्द
शुक्रवार को यूएई के Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) के द्वारा घरेलू कामगारों की नियुक्ति करने वाली दो कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनियों ने कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह नहीं निभाया था।
मंत्रालय ने इन सभी कंपनियों को यह आदेश दिया है कि कर्मचारियों के साथ सभी मशलों को सुलझा लें। इसके अलावा कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया है। इसलिए कंपनियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनसे किसी तरह की गलती न हो।