कई दुकानों में चोरी
ओमान में कई दुकानों से चोरी के आरोप में दो प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पर कई दुकानों से पैसे और सामान चुराने का आरोप लगा है।
दो प्रवासी पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक Dhofar Governorate Police और Directorate General of Inquiries and Criminal Investigation ने मिलकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पर दुकानों से पैसे और सामान चुराने का आरोप लगा है जिस पर जांच हो रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा रही है।