कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी का आरोप
ओमान में दो प्रवासियों को कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार जो घर अभी फिलहाल बन रहे थे वहां से चोरी की गई थी। यह घटना Rustaq इलाके में हुई है।
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी
बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस ने कहा है कि South Al Batinah Governorate की पुलिस कमांड ने दो एशियाई नागरिकता के लोगों को कुछ घरों में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।