कामगारों पर अपनी मालकिन को लूटने का आरोप लगा है
दुबई में कामगारों पर अपनी मालकिन को लूटने का आरोप लगा है। दोनों ने अपनी मालकिन से करीब Dh250,000 कीमत के गहने चुरा लिए थे और प्लास्टिक बैग में छुपाकर एक स्कर्ट के पॉकेट में सील दिया था।
फिर वह कामगारों के कमरे में गया और उनकी अलमारी की तलाशी ली
पीड़िता के बेटे ने बताया कि जब महिला ने उससे गहने निकलने के लिए कहा तो वह गहनों का डिब्बा खाली देखकर हैरान रह गया। फिर वह कामगारों के कमरे में गया और उनकी अलमारी की तलाशी ली। अलमारी के अंदर उस वह स्कर्ट मिला और वह गहने भी मिल गए।
उसने तुरंत इस बात की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गहने जब्त कर लिए।