शुक्रवार को Ministry of Foreign Affairs (MoFA) के द्वारा इस है की जानकारी दी गई है कि एक कार एक्सीडेंट में दो यूएई नागरिकों की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत मौके पर सुरक्षा टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
कार हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची टीम
बताते चलें कि घटना की जानकारी मिलते ही Ministry of Foreign Affairs ने National Search and Rescue Centre के साथ मिलकर एयर एंबुलेंस मिशन के तहत 3 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इन लोगों का प्राथमिक इलाज सऊदी के King Khalid Hospital में हुआ एक से बाद इन्हें Sheikh Khalifa Medical City Hospital में पहुंचा दिया गया है।
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि सड़क हादसे में दोनों को की जान चली गई वहीं तीन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। MoFA ने सऊदी अधिकारियों को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है। एयर मेडिकल निकासी के जरिए घायलों को बचा लिया गया है।