दो प्रवासियों को फ्रॉड के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है
रॉयल ओमान पुलिस ने बताया है कि दो प्रवासियों को फ्रॉड के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। Dhofar Governorate Police Command ने दो प्रवासियों को fuel filling station में फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पेमेंट लेने के समय ग्राहकों के कार्ड का फोटो खींचकर बाहर भेजा करते थे
पुलिस ने बताया कि आरोपी पेमेंट लेने के समय ग्राहकों के कार्ड का फोटो खींचकर बाहर भेजा करते थे।