उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए जारी किया गया ऑफर
Saudi Arabia के King Salman ने वर्ष 2024 में पूरी दुनिया से करीब 1000 उमराह तीर्थ यात्रियों को होस्ट करने का ऑर्डर दिया है। Two Holy Mosques Guests Program के तहत इस सेवा को दिया जाएगा। Sheikh Abdullatif Al-Sheikh ने इस बात के लिए किंग का शुक्रिया कहा है।
उन्होंने कहा है कि विभिन्न देशों के मुस्लिम तीर्थयात्रियों के बीच भाईचारे को बढ़ाने के लिए यह फैसला अहम है। इस्लामिक क्षेत्रों में काम करने वाले इलाकों के लोगों से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
1000 उमराह तीर्थ यात्रियों को मिलेगी मदद
इस्लामिक मामलों के मंत्री Sheikh Abdullatif Al-Sheikh ने कहा है कि Guests Program के तहत दुनियाभर के 1000 जरूरी तीर्थयात्रियों को उमराह और मदीना के Prophet’s Mosque में प्रे करने में उनकी मदद की जाएगी। इसके साथ ही तीर्थयात्री सुरक्षित अपने घर लौट सकें इसका भी ख्याल रखा जाएगा। सऊदी की तरफ से तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। हर तरीके से उनका ख्याल रखा जाता है।