तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के पास भारी मात्रा में आईफोन बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से 36 Iphones बरामद किया गया है जिसकी कीमत 32.61 लाख रुपए है।
Hong Kong से आए थे आरोपी
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि दोनों भारतीय आरोपी Hong Kong से आए थे। उन्होंने बड़े ही शातिर तरीके से 36 आईफोन को छुपा कर रखा था लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1782293075777503567?t=SZkz6FTufl4Jg9WqUciLTQ&s=08
अक्सर ही इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा अवैध सामान के साथ भारत में प्रवेश की कोशिश की जाती है लेकिन उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। एयरपोर्ट पर अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है।