भयानक हादसा हो गया
मंगलवार को Al Khail Road पर भयानक हादसा हो गया। Brigadier Saif Muhair Al Mazrouei, Director of the General Department of Traffic Police के मुताबिक इस घटना की खबर पुलिस को लगभग सुबह 6.30 बजे मिली।
2 लोगों की जान चली गई और दस लोग घायल
पुलिस के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब एक बस अपने लेन दूसरे लेन में चली गई और दूसरे बस को टक्कर मार दी। इस तरह तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई और दस लोग घायल हो गए।