Two Wheeler Sales: इंडियन टू व्हीलर मार्केट की मार्च 2023 वाले महीनों की सेल्स निकल कर आ गई है और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी तीन टू व्हीलर कंपनियां बताएंगे जिनके सबसे ज्यादा यूनिट सोल्ड हुए है मार्च 2023 वाले महीने में और किस कंपनी का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है इंडिया में यह भी बताया गया है।

Two Wheeler Sales की इस लिस्ट में पहले नंबर पर Hero कंपनी है

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Hero MotoCorp. कंपनी है इस कंपनी के मार्च 2023 वाले महीने में टोटल 5,02,730 यूनिट्स सोल्ड हुई है अगर इसे मार्च 2022 वाले महीनों से तुलना करें तो मार्च 2022 वाले महीने में इस कंपनी के 4,15,764 यूनिट्स सोल्ड हुए थे और मार्च 2023 वाले महीने में हीरो कंपनी का मार्केट शेयर 41% है।

यह भी देखें: Honda SP 125: इस बाइक की वह खास बातें जो इसे TVS Raider 125 और Hero Glamour से बनाती है दमदार

No. 2 TVS

TVS कंपनी के मार्च 2023 वाले महीनों में टोटल 2,40,780 यूनिट्स सोल्ड हुई है डोमेस्टिक मार्केट में अगर इसे मार्च 2022 वाले महीनों से तुलना करें तो मार्च 2022 वाले महीने में इस TVS कंपनी के टोटल 1,96,496 यूनिट्स सोल्ड हुए थे और इस कंपनी का 20% मार्केट शेयर मार्च है मार्च 2023 के महीने में सेल का।

TVS Raider & two wheeler sales

यह भी देखें: New Hero-Harley 420cc Bike: रॉयल एनफील्ड के बाइक को कड़ी टक्कर देने आ रहा है यह दमदार बाइक

No. 3 Honda

इस मार्च 2023 वाले महीने के डोमेस्टिक सर्किट में Two Wheeler Sales वाले फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर Honda कंपनी है, कंपनी के मार्च 2023 वाले महीनों में टोटल 1,97,512 यूनिट्स सोल्ड हुई है अगर इसे मार्च 2022 वाले महीनों से तुलना करें तो मार्च 2022 वाले महीने में इस कंपनी के टोटल 3,09,549 यूनिट्स सोल्ड हुए थे और इस कंपनी का मार्केट शेयर 16% है मार्च 2023 के महीने में सेल का।

Irfan is a renowned news expert dedicated to providing accurate and reliable information to readers who are passionate about cars, cricket, gadgets, and the Bollywood industry. With a commitment to Google's Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness (E-A-T) standards, Irfan ensures that his stories meet the highest industry practices for accuracy and credibility.

Leave a comment