नवरात्रि खत्म होने के बाद भी आने वाला समय त्योहारों से भरा हुआ है. यही कारण है कि राजधानी पटना के बाजार में काफी रौनक दिख रही है. करवा चौथ में भी अब केवल कुछ ही घंटे शेष हैं. इसे लेकर महिलाएं कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रही हैं. बाजार में कपड़े, आभूषण और पर्व से जुड़े सामान की दुकान भी सजी हुई है. आने वाले पर्व-त्योहारों को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह दिख रहा है.
बाजार में भी अलग-अलग ट्रेंड की साड़ियां और कपड़े दिखाई दे रहे हैं. पटना का बाजार शिफॉन, चंदेरी सिल्क, सीमर शिफॉन, खादी सिल्क, लिलन, लक्ष्मीपति, जार्जेट, क्रेप की साड़ियों से पटा हुआ है. इस बार ज्यादातर जड़ी वाली साड़ी, डोला सिल्क, ऑर्गेजा और सिल्क की साड़ियां पसंद की जा रही हैं.
ओर्गेंजा सिल्क और डोला सिल्क बाजार में नया है. यह हल्का होने के साथ आरामदायक भी है. साथ ही धुलने में आसान होता है. इसलिए महिलाएं इसे अधिक पसंद कर रही हैं. बाजार में 500 से लेकर 25,000 तक की साड़ियां उपलब्ध हैं.