कई बड़ी कंपनियों ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर का अनाउंस कर दिया है। इन कंपनियों में सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के साथ एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक, आईवूमी, बजाज इलेक्ट्रिक शामिल है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Hero के स्कूटर बने नंबर 1, जानें खासियतें कीमत

1. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऑफर्स
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी ओला इलेक्ट्रिक फेस्टिव सीजन में अपने ई-स्कूटर्स पर 24,000 रुपए तक की छूट दे रही है। ऑफर्स के साथ ही ओला S1 प्रो 2 जेन की बैटरी पर 5 साल की वारंटी और ओला S1 एयर पर वारंटी एक्सटेंशन का ऑफर दे रही है। साथ ही पुराने पेट्रोल स्कूटर के बदले ओला खरीदने पर 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

2. एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऑफर्स
एथर एनर्जी अपनी पूरी रेंज पर डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 450S, 450X 2.9kwh, 450X 3.7 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं। वहीं अपने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी की तरफ से सीधा 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 1,500 रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ पुराना स्कूटर एक्सचेंज करने पर 40,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।

Ather 450S Scooter: ओला स्कूटर को टक्कर देने आ गया एथर एनर्जी का 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर्स ने मचाया धमाल - ather energy launches 450s electric scooter at rs 1.29

3. बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऑफर्स
बजाज अपने 2.9kWh वाले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 1.15 लाख रुपए की कीमत पर कर रही है। इसे केवल स्टॉक खत्म होने तक कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में ही खरीदा सकता है।

4. हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऑफर्स
हीरो मोटोकॉर्प Buy Now and Pay in 2024 ऑफर की पेशकश कर रही है। जिसके लिए कंपनी 6.99% का कम इंटरेस्ट चार्ज कर रही है। इसके अलावा 3,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस की भी दे रही है।

Best Hero Electric Scooters In India Price,भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Hero Electric कंपनी के सभी स्कूटर की कीमत और बैटरी रेंज देखें - best electric scooters hero electric photon hx

5. आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऑफर्स
आईवूमी भी फेस्टिव सीजन में 99,999 वाले जीटएक्स को 91,999 और 84,999 कीमत वाले S1 को 81,999 की कीमत पर सेल कर रही है।

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment