संयुक्त अरब अमीरात में Dense foggy weather conditions के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और चेतावनी भी दी गई है। Dubai, Abu Dhabi, Al Dhafrah, और Al Ain regions में कुहासे की चेतावनी दी गई है।
NCM ने दी जानकारी
इस तरह के मौसम के दौरान सभी को सावधान रहने की जरूरत है। National Center of Meteorology (NCM) के द्वारा यह बताया गया है कि Al Qudra, Al Minhad, और Ruwayyah इलाके में कुहासे की संभावना है। अबू धाबी के Arjan और Razeen इलाके में भी घने कोहरे जैसी स्थिति बनी हुई है।
वहीं Habshan, Hamim, Owtaid, और Basa Dafas में भी कुहासे जैसी स्थिति बनी हुई है। कहा गया है कि देश के कोस्टल इलाके में 21 से लेकर 27 degree Celsius तक का तापमान दर्ज किया गया है। वहीं यूएई में न्यूनतम तापमान 10 से लेकर 15 डिग्री तक तय किया गया है। इस तरह के मौसम में वाहन चालकों को खास सावधानी बरतनी की जरूरत है। कुहासे के दौरान हादसे की संभावना बढ़ जाती है।