दुबई में आसानी से वीजा के लिए कर सकते हैं आवेदन
दुबई यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय भ्रमण स्थल है। दुबई में लोग काम के भी सिलसिले में प्रधानता देते हैं और वहां रहना भी पसंद करते हैं। वीजा की बात करें तो यात्रियों को आसानी से 30 या 60 दिन का टूरिस्ट वीजा सेवा दिया दिया जाता है। टूरिस्ट वीजा को अगले 30 दिनों के लिए रिन्यू किया जा सकता है।
टूरिस्ट वीजा के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
टूरिस्ट वीजा के लिए आसानी से GDFRA website, GDFRA app, ICP website और Amer Service Centre से आवेदन किया जा सकता है। अगर आवेदक GDFRA website से आवेदन करना चाहते हैं तो अपने इमेल एड्रेस की मदद से General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDFRA) website पर लॉगिन करें। इसके बाद यूजर नेम के जरिए लोगों करके अपना एप्लीकेशन दे सकते हैं। फिर अपना पासपोर्ट अटैच करना होगा। इसके बाद Dh600 वीजा एक्सटेंशन शुल्क और 5% VAT देना होगा। GDFRA app से भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आवेदक आसानी से Federal Authority for Identity and Citizenship (ICP) website से आवेदन कर सकते हैं। फिर अपने यूजरनेम से लॉगिन करें। इसके बाद Public Visa Services पर क्लिक करें, फिर ‘Extension of Current Visa’ पर क्लिक करें। एप्लीकेशन डाटा भरने के बाद पासपोर्ट अटैच करें और फिर स्कूल का भुगतान करें। आवेदन के बाद एसएमएस या ईमेल के जरिए कंफर्म किया जाएगा। वहीं Amer Service Centre से भी आवेदन किया जा सकता है।