संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार रहते हैं और उनके लिए visa-on-arrival की सुविधा भी मिलती है जिसकी वजह से वह आसानी से आवागमन कर पाते हैं। चुनिंदा भारतीयों को ही वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है। ऐसे भारतीय जिनके पास valid visas, residence permits, या 6 देशों का Green Cards है, उन्हें ही वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है।
भारतीयों के वीजा ऑन अराइवल के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में किया गया विस्तार
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि भारतीयों के वीजा ऑन अराइवल के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में विस्तार किया गया है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Ports Security (ICP) के अनुसार भारतीय अगर वीजा ऑनलाइन की सेवा प्राप्त करना चाहते हैं तो उनका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए और वीजा शुल्क भी जमा होना चाहिए।
अब ऐसे भारतीय जिनके पास Singapore, Japan, South Korea, Australia, New Zealand, या Canada का रेजिडेंस परमिट या ग्रीन कार्ड है उन्हें भी वीजा ऑन अराइवल की सेवा मिलेगी। पहले यह केवल उन्हें ही दिया जाता था जिनके पास European Union (EU), the United States (US), या the United Kingdom (UK) का रेजिडेंस परमिट या टूरिस्ट विजा हो।