शुरू की गई नई पहल
संयुक्त अरब अमीरात में आवागमन सेवा की आसान बनाने के लिए नई पहल शुरू की गई है। दुबई और अबू धाबी के बीच यात्रा करना चाहते हैं तो ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। Eid Al Adha के दौरान अगर कोई यात्री इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करना चाहता है तो आसानी से बस टिकट की बुकिंग कर सकता है।
बुधवार को दुबई Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा दो इंटरसिटी बस सेवा की घोषणा की गई है। इन शहरों के लिए e-tickets की सेवा भी दी जाएगी। 14 जून से टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
बस रूट की बात करें तो E101: Ibn Battuta से लेकर Abu Dhabi Central Bus StationE, 102: Ibn Battuta से लेकर Mussafah तक तय किया गया है।
कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
टिकट की बुकिंग की बात करें तो RTA website से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस बात की जानकारी देनी होगी कि कहां से बस ले रहे हैं और कहां जाने वाले हैं। इसके बाद ट्रिप की डेट और टाइम चुनना होगा। फिर “continue” पर क्लिक करना होगा। फिर नाम, ई मेल और फोन नंबर लिखना होगा। इसके बाद ऑनलाईन ही पेमेंट करना होगा।