संयुक्त अरब अमीरात में नियमों में अपडेट की बात कही गई है। Sheikh Zayed Grand Mosque की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। अबू धाबी Integrated Transport Centre के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए गाइडलाईन जारी किए गए हैं।
निशुल्क पब्लिक सेवा की घोषणा की गई
बताते चलें कि रमजान के आखिरी 10 दिनों में Sheikh Zayed Grand Mosque जाने वाली बसों को निशुल्क सेवा देने का फैसला लिया गया है। यह कहा गया है कि Al Rabdan में Bus Interchange के साथ मिलकर यात्रियों के लिए बेहतर बस सेवा की घोषणा की गई है। यह सेवा रमजान के दौरान स्मूद और सेफ ट्रांसपोर्टेशन की सेवा प्रदान की जाएगी।
मस्जिद के आस पास सुरक्षा को बढ़ाया गया
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि मस्जिद के आस पास सुरक्षा की बढ़ाया जाएगा। वहीं digital surveillance cameras की भी सुविधा दी गई है ताकि सभी की रिकॉर्डिंग हो और किसी तरह के यातायात के बारे में सही जानकारी मिल सके।