रमजान के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में निवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा है। Dubai Municipality (DM) के द्वारा घोषणा की गई है कि अगर किसी नागरिक को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित उल्लंघन दिखता है तो तुरंत इस जानकारी पुलिस को दें।

रमजान में बढ़ाई गई सुरक्षा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रेस्टोरेंट, सेलों और ब्यूटी सेंटर आदि में इस दौरान भीड़ बढ़ने के कारण लापरवाही देखी जाती है इसलिए इस समय खास सुरक्षा जरूरी है। पब्लिक को इस कारण से सावधान रहने की सलाह दी गई है। अपनी पोस्ट में दुबई में नगर पालिका ने सोशल मीडिया X पर जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि कहीं भी उल्लंघन दिखे तो तुरंत इसकी शिकायत helpline 800900 पर करें।
इस हेल्पलाइन की सुविधा 24×7 उपलब्ध है। आरोपियों के द्वारा कई तरह के उल्लंघन किए जाते हैं जैसे गलत तरीके से खाना स्टोर करना, खाने की साफ सफाई का ध्यान न देना, सही तरह से वेस्ट मैनेजमेंट का ख्याल न रखना और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना। इसलिए नागरिकों को जागरूक रहने और उल्लंघन पर शिकायत करने की सलाह दी गई है।





