ड्राईविंग सीख रहे लोगों के लिए जारी किया गया अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में ड्राईविंग सीख रहे लोगों के लिए अपडेट जारी किया गया है। दुबई Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति ड्राइविंग सीख रहा है और इस दौरान उससे किसी तरह का यातायात उल्लंघन हो जाता है या हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार उसे नहीं माना जाएगा।
बताते चले कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ड्राइविंग सीख रहे वाहन चालक की पूरी जिम्मेदारी उसके इंस्ट्रक्टर की होगी। क्योंकि वाहन चालक अभी फिलहाल ड्राइविंग सीख रहा है इसलिए यह संभावना है कि उससे किसी तरह की गलती हो सकती है।
इंस्ट्रक्टर को ही चुकाना होगा जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा यह सलाह दी गई है कि जुर्माना भी इंस्ट्रक्टर को ही चुकाना होगा। कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है जिनमें ड्राइविंग सीख रहे हैं वाहन चालक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाता है या फिर सड़क हादसा भी हो जाता है। ऐसे में इस जमाने का भुगतान इंस्ट्रक्टर के द्वारा किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान सभी सुरक्षा एहतियात का पालन जरूरी है।