संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए अपडेट जारी किया गया है। Ajman के Al-Safiya Street को पूरी तरीके से बंद करने की जानकारी दी गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रविवार को 2 घंटे के लिए Ajman Half Marathon का आयोजन किया जाएगा इसी की वजह से रोड पूरी तरह से बंद रहेगा।
शनिवार पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि शनिवार को पुलिस के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है जहां बताया गया है कि वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। वाहन चालकों को अल्टरनेटिव रूट का इस्तेमाल करना चाहिए।
Ajman Half Marathon एक बहुत बड़ा रनिंग इवेंट है। इसमें 21.1km, 10km, 5km और 2.8km के डिस्टेंस तय किया गया है। इसी कारण वाहन चालकों को काफी सावधान रहना चाहिए। नियमों का उल्लंघन वाहन चालकों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।